Kamlesh Tiwari Murder : बेटे सत्यम तिवारी की मांग, NIA करे मामले की जांच

Kamlesh Tiwari Murder : बेटे सत्यम तिवारी की मांग,  NIA करे मामले की जांच
X
कमलेश तिवारी मर्डर केस (Kamlesh Tiwari Murder Case) में अब उनके बेटे सत्यम तिवारी ने मामले की एनआईए (NIA) से जांच कराने की मांग की है।

कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में अब उनके बेटे ने हत्या की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। शनिवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी ने कहा कि हम किसी पर भरोसा नहीं कर सकते। सत्यम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन पर कैसे भरोसा करें। जबकि मेरे पिता की हत्या सिक्योरिटी के बावजूद कर दी गई।

बता दे कि इससे पहले 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी लखनऊ स्थित उनके ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि हत्यारे उनके परिचित व्यक्ति ही थे। उन्होंने घटना से पहले कमलेश तिवारी के साथ बैठकर काफी वक्त तक बातचीत भी की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डी़जीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर किया था खुलासा

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया था। यूपी डीजीपी ने बताया कि इस हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीजीपी ने कहा था। 2015 में कमलेश के विवादित बयान को लेकर हत्या की साजिश रची गई। लेकिन टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एक मौलाना को भी गिरफ्तार किया गया है। एएनआई के मुताबिक, यूपी डीजीपी ने कहा कि एफआईआर में दो लोगों के नामों को साजिशकर्ता के रूप में जोड़ा गया था। इसमें मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम काजमी। इन 2 को भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। अब उनके बेटे ने एनआईए से जांच की मांग की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story