कन्नौज में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 25 लोगों की मौत

कन्नौज में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 25 लोगों की मौत
X
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में यात्रियों से भरी बस में देर रात आग लग गई। बस में सवार 50 यात्रियों में से 25 की हादसे में मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में यात्रियों से भरी बस में देर रात आग लग गई। बस में 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।

कन्नौज के जीटी रोड पर डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। ट्रक से टक्कर होते ही बस में आग लग गई। उस वक्त बस में 50 यात्री सवार थे। सूत्रों के मुताबिक लग्जरी बस फरुखाबाद से जयपुर जा रही थी। बस में आग लगने से तीन धमाके हुए।

दूसरी तरफ प्राथमिक जानकारी मिल रही है कि हादसे में अभी तक 25 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

यात्रियों ने जलती बस से कूदकर जान बचायी। करीब 15 यात्रियों ने कूदकर जान बचायी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने बस से कूदने वाले यात्रियों समेत कुल 21 को रेस्क्यू किया। ऐसे में मृतकों की संख्या 25 से 30 के बीच हो सकती है।

विमल सर्विस की थी बस

कन्नौज हादसे में जली बस निजी कंपनी की थी। फर्रुखाबाद के विमल बस सर्विस की डबल डेकर बस थी। जयपुर जाते वक्त टक्कर होने से जलती बस में तीन विस्फोट भी हुए। सीएम के आदेश के बाद तुरंत कप्तान, डीएम मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।

सरकार ने मदद का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निकांड की चपेट में आए लोगों को मदद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को घटनास्थल पर तत्काल जाने का निर्देश दिया है।

Tags

Next Story