यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, शराब की कीमतों में होगा इजाफा

यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, शराब की कीमतों में होगा इजाफा
X
राज्य में शराब की दुकानों का नवीनीकरण पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। वहीं अब एक जनपद में एक इंसान केवल दो दुकानों के लिए ही लाइसेंस रख सकता है। ब्रांड और लेबल अप्रूवल सिर्फ सिंगल स्टेज पर ही होगा।

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना को मंजूर किया गया है तो शराब बेसिक लाइसेंस फीस में इजाफा किया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति के तहत देसी शराब में 10%, बीयर में 15% और विदेशी शराब 20% के बेसिक लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास हुआ है।

वहीं इसके साथ ही राज्य में शराब की दुकानों का नवीनीकरण पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। वहीं अब एक जनपद में एक इंसान केवल दो दुकानों के लिए ही लाइसेंस रख सकता है। ब्रांड और लेबल अप्रूवल सिर्फ सिंगल स्टेज पर ही होगा।

ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। वहीं माइक्रो ब्रेवरी में एक्साइज ड्यूटी कम हो गई है। बीयर शॉप पर अब वाइन भी बेची जा सकती है। इसके साथ ही किसानों के आश्रितों के हित के लिए राज्य में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना को लागू करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के तहत कृषक की दुर्घटनावश मृत्यु या दिव्यांग होने पर उसके आश्रितों को 5 लाख रुपये की सहायता धनराशि दिए जाने का प्रावधान है।

Tags

Next Story