Lockdown 4.0: योगी सरकार आज शाम को जारी करेगी नई गाइडलाइन, इन जिलों को राहत नहीं

Lockdown 4.0: योगी सरकार आज शाम को जारी करेगी नई गाइडलाइन, इन जिलों को राहत नहीं
X
यूपी सरकार लगातार इसपर मंथन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार आज शाम 6 बजे तक गाइडलाइंस जारी कर सकती है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आज शाम तक लॉकडाउन 4.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। यूपी सरकार लगातार इसपर मंथन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार आज शाम 6 बजे तक गाइडलाइंस जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि शाम को 5.30 बजे कैबिनेट मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के बाद नई गाइडलाइन का ऐलान किया जाएगा।

इसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश को लेकर विभिन्न जोन के जिलों में दी जाने वाली सेवाओं को लेकर भी बड़ी घोषणा हो सकती है। ऐसी उम्मीद है कि कुछ ज़िलों को छूट से अलग रखा जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से देश के राज्यों पर छूट देने का फैसला छोड़ा गया है। जिसको देखते हुए रेड, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन के लिए क्या-क्या छूट दी जा सकती है? छूट को लेकर मंथन जारी है।

रेड जोन में राहत की उम्मीद बहुत कम

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेड में राहत की उम्मीद बहुत कम है। बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ समेत रेड जोन में जितने भी जिले हैं उनमें लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा। रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी, सैलून पर पाबंदी जारी रहने की उम्मीद है। एकल दुकानें ही खुली रहेंगी। ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, कैब, जनपदीय, अंतरजनपदीय बस, परिवहन पर पहले की तरह प्रतिबंध लागू रहेगा। जिला प्रशासन को राज्य सरकार की ओर से आने वाली गाइडलाइन इंतजार है।

कौन सा जिला किस जोन में है..

रेड जोन

आगरा, बुलंदशहर, मेरठ, लखनऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मथुरा, बरेली आदि।

ऑरेंज जोन

गाजियाबाद, हापुड़, प्रयागराज, बदायूं, बागपत, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी बस्ती, शामली, औरैया, सीतापुर, मिर्जापुर, इटावा, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, जालौन, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या आदि।

ग्रीन जोन

बाराबंकी, हमीरपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, अमेठी, हाथरस, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, महाराजगंज, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र आदि।

Tags

Next Story