लॉकडाउन के बीच बड़ा हादसा, झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जले भाई-बहन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। झांसी के एक गांव में झोपड़ी में आग लगने के कारण भाई- बहन जिंदा जल गए। इसके चलते मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। यह घटना झांसी जिले के सिया गांव की है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मामले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया। उधर, मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार भी पहुंच गए। परिजनों को आश्वासन दिया कि घटना के तहत सरकार से हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) राहुल मिठास की पूछताछ में परिजनों ने घटना की आपबीती बताई। परिजनों ने कहा कि गुरुवार दोपहर को सिया गांव से कुछ दूर पर खेत में बनी एक झोपड़ी में कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चों ने वहां रखी माचिस की तीली को जला दिया। बस थोड़ी देर में ही झोपड़ी में आग लग गई।
इस दौरान एक बच्चे ने आग की लहर को देखकर भागते हुए अपने परिजनों को बताने चली गई। जब तक परिजन झोपड़ी तक पहुंचते, तब तक झोपड़ी आग में समा चुकी थी। इसमें एक भाई और बहन बुरी तरह से जल गए। परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS