लोकसभा चुनाव 2019ः मायावती बोलीं- भाजपा को नहीं बचा पाएगी चौकीदार की नई नाटकबाजी

लोकसभा चुनाव 2019ः मायावती बोलीं- भाजपा को नहीं बचा पाएगी चौकीदार की नई नाटकबाजी
X
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार रही है। गलत कार्यप्रणाली की वजह से इस बार सत्ता से बाहर चली जाएगी। इस चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम आने वाली नहीं है और खासकर इनकी ये चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी इनको बचा नहीं पाएगी।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए अलीगढ़ की रैली के दौरान कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार रही है। गलत कार्यप्रणाली की वजह से इस बार सत्ता से बाहर चली जाएगी। इस चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम आने वाली नहीं है और खासकर इनकी ये चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी इनको बचा नहीं पाएगी।

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उल्टी सीधी बयानबाजी का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि गठबंधन की ताकत लगातार बढ़ रही है, जिससे विरोधियों में बेचैनी है। सभा में भीड़ और लोगों के जबरदस्त जोश को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार नमो-नमो वाले व फर्जी बजरंगबली वाले जल रहे हैं।

मोदी की सभा पर हमला बोलते हुए कहा मायावती ने कहा कि मोदी ने कल जनसभा में पिछले पांच बर्षों की रिपोर्ट देना चाहिए था। मोदी ऐसा न कर गठबंधन के बारे में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहें हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story