7th Phase Voting: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 बजे तक 50 फीसदी भी नहीं हुआ मतदान

7th Phase Voting: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 बजे तक 50 फीसदी भी नहीं हुआ मतदान
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में अपराह्न 2 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ। वाराणसी लोकसभा सीट से मोदी सहित कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में अपराह्न 2 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ। वाराणसी लोकसभा सीट से मोदी सहित कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें हैं।

मोदी को कांग्रेस के अजय राय और सपा बसपा गठबंधन की शलिनी यादव टक्कर दे रहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वाराणसी में कुल 18 लाख 54 हजार मतदाताओं के लिए कुल 1819 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

इनमें से 273 को जिला प्रशासन ने संवेदनशील घोषित किया है। साथ ही जिला प्रशासन ने मतदान के लिए 145 माडल बूथ और एक गुलाबी बूथ स्थापित किया है। गुलाबी बूथ खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक ग्यारह बजे तक महाराजगंज 26 प्रतिशत, गोरखपुर 23.62, कुशीनगर 21 प्रतिशत, देवरिया 21.40, बांसगांव 23.14, घोसी 20.99, सलेमपुर 23.60, बलिया 21, गाजीपुर 22.88, चंदौली 22.42, वाराणसी 23.10, मिर्जापुर 24.70 और राबर्टसगंज में 20.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण में वाराणसी के अलावा गाजीपुर, मिर्जापुर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, चंदौली और रॉबट्र्सगंज सीटों के लिये मतदान हो रहा है।

सातवें चरण में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा (गाजीपुर), अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय (चंदौली), पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आर.पी.एन. सिंह (कुशीनगर) जैसी सियासी हस्तियों का भाग्य तय होगा। सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय निर्वाचन और उम्मीदवारी वाले क्षेत्र बनारस पर लगी हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में चली लहर का केन्द्र बने मोदी ने करीब तीन लाख 72 हजार मतों से यह सीट जीती थी। इस बार भी उनकी जीत सुनिश्चित मान रही भाजपा के सामने मोदी को पिछली दफा के मुकाबले अधिक मतों से जिताने की चुनौती है। वैसे तो भाजपा ने गोरखपुर सीट पर भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है, मगर इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। योगी यहां से पांच बार सांसद चुने जा चुके हैं।

हालांकि पिछले साल इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को सपा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। लिहाजा इस बार यह सीट जीतना भाजपा के लिये प्रतिष्ठा का सवाल है। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से दोबारा संसद पहुंचने की उम्मीद लगाये हैं। ऊंट किस करवट बैठेगा, यह 23 मई को पता चलेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story