लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो खत्म हो गया है। पीएम मोदी के रोड शो में लंका से गंगा घाट तक सड़कों पर लोगों की हुजूम देखने को मिला। पीएम मोदी के रोड शो दशाश्वमेध घाट पहुंचने में लगभग दो घंटे का समय लगा। बीजेपी ने पीएम मोदी के रोड शो के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पीएम मोदी के शक्ति प्रदर्शन से भाजपा यहां दिखाने की कोशिश कर रही है कि एनडीए और मोदी लहर आज भी कायम है। प्रधानमंत्री मोदी कल शुक्रवार 26 अप्रैल को वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Varanasi https://t.co/xCBzpOov4C
— ANI (@ANI) April 25, 2019
लाइव अपडेट..
पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करने के बाद रवाना हो गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद हूजूम का हाथ मिलाकर अभिवादन किया। इस बीच कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। 26 अप्रैल यानी पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करेंगे।
दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने गंगा जी की पूजा की।
दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने गंगा जी की पूजा कर रहे हैं।
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi performs aarti at Dashashwamedh Ghat pic.twitter.com/4iqUYtDWcs
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी आरती कर रहे हैं।
दशाश्वमेध घाट पर आरती का समापन चल रहा है।
पीएम मोदी का रोड शो खत्म हो गया है। आरती में शामिल दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी हाथ जोड़कर बैठे हैं। साथ में सीएम योगी और अमित शाह भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट पर पहुंच गए हैं। घाट पर आते ही उन्हें आरती में शामिल पुरोहित ने टीका लगाया।
गौदोलिया से आगे बढ़ रहा है पीएम मोदी का काफिला।
गंगा आरती शुरू हो गई है। थोड़े देर में पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचकर आरती करेंगे।
पीएम मोदी का रोड शो थोड़ी देर में दशाश्वमेघ पहुंचने वाला है, यहां पर पीएम मोदी गंगा आरती करेंगे।
पीएम मोदी इस रोड शो के दौरान लगभग छह किमी लंबा सफर तय करेंगे। दशाश्वमेध घाट पर वे गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए।
लंका से अस्सी पहुंचा पीएम मोदी का शो, लोगों ने छत से बरसाए गुलाब के फूल
बीएचयू गेट से पीएम मोदी का रोड शो जारी
पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। पीएम मोदी के रोश शो से पहले ही सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला।
पीएम मोदी ने मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
रोड शो से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा बांदा और दरभंगा में रैली करने के बाद अब मैं काशी में आ रहा हूं। हर हर महादेव!
After bumper rallies in Darbhanga and Banda, I am heading to beloved Kashi.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2019
There are a series of programmes lined up, which would give me another excellent opportunity to interact with my sisters and brothers of Kashi.
Har Har Mahadev!
पीएम मोदी का रोड शो लंका से गंगा घाट तक होगा। पीएम मोदी को लंका से गंगा घाट तक पहुंचने में लगभग दो से ढाई घंटे का समय लगेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो से पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बाहर भीड़ जमा है।
बता दें कि पीएम मोदी साल 2014 में जब वाराणसी आए थे तब उन्होंने कहा था कि मैं यहां आया नहीं हूं, मुझे मां गंगे ने बुलाया है। पीएम मोदी की इस पंचलाइन के बाद लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला था। 5 साल बाद पीएम मोदी को 'मां गंगा' ने फिर बुला लिया है और पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीएम मोदी के रोड शो को 'मेगा रोड शो' बनाने और विपक्ष को यह दिखाने के लिए कि मोदी लहर आज भी कायम है इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रोड शो के बाद पीएम मोदी वाराणसी में शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट से सीधे कार से प्रधानमंत्री मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां से लंका गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद पीएम मोदी का रोड शो शुरू किया।
एनडीए के दिग्गज होंगे शामिल
पीएम मोदी के मेगा रोड शो में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, योगी आदित्यनाथ, सुषमा स्वराज, पियूष गोयल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिरोमणी अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं।
पुष्पवर्षा की तैयारी
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने पीएम के रोड शो में पुष्पवर्षा की तैयारी की है। इस दौरान दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और रवि किशन भी मौजूद रहेंगे।
101 वेलकम प्वॉइंट
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत के के लिए पूरे क्षेत्र को 10 ब्लॉक में विभाजित कर दिया है और पीएम मोदी के स्वागत के लिए 101 वेलकम प्वॉइंट बनाए हैं।
गांगा आरती और काल भैरव मंदिर में दर्शन
रोड शो के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करेंगे और फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन करंगे। उसके बाद वाराणसी के पेरिस होटल में पीएम मोदी 3000 प्रभावी लोगों से मुलाकात करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। वाराणसी में 19 मई को अंतिम चरण में वोटिंग होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS