बलिया में बोले पीएम मोदी- मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए गरीबी दूर करना चाहता हूं

बलिया में बोले पीएम मोदी- मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए गरीबी दूर करना चाहता हूं
X
ठे चरण के बाद अब 19 मई को सातवें चरण के लिए सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस, भाजपा व सभी क्षेत्रीय दल के नेता लगातार रैलियां करके जनमत को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी इस समय उत्तर प्रदेश के बलिया में चुनावी सभा को संबोधित किया और सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा।

लोकसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में है, छठे चरण के बाद अब 19 मई को सातवें चरण के लिए सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस, भाजपा व सभी क्षेत्रीय दल के नेता लगातार रैलियां करके जनमत को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी इस समय उत्तर प्रदेश के बलिया में चुनावी सभा को संबोधित किया और सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बाते..

- आज बलिया में ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है, रेल लाइनों का बिजलीकरण हुआ है, बलिया से वाराणसी का सफर आसान हुआ है। जब कनेक्टिविटी अच्छी होती है तब उद्योगों की संभावनाएं बढ़ती हैं: पीएम मोदी

- सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है। सबको सुरक्षा और सम्मन ये हमारा प्रण है। इसी पर चलते हुए पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास पर हमने विशेष घ्यान दिया है: पीएम मोदी

- मैंने कभी गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप नहीं किया है। हमारे लिए गरीब का कल्याण और मातृभूमि का सम्मान, उसकी रक्षा ये हमारी जिंदगी से भी सर्वोपरि है। यही कारण है कि पाकिस्तान और उसके आतंकियों की सारी हेकड़ी आज हवा हो गई है: पीएम मोदी

- किसान और मजदूर को 60 वर्ष के बाद पेंशन मिले इसकी योजना भी ये चौकीदार ने बनाई है। गरीबी की प्रेरणा से ही सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% का आरक्षण दिया गया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया: पीएम मोदी

- इन महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है, सत्ता के नाम पर कैसे आपको धोखा दिया है, इन लोगों ने जाति की राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए हैं, महल बनाए हैं। इन्होंने नामी और बेनामी संपत्ति का अंबार लगाया है: पीएम मोदी

- मैंने गरीबी, पिछड़ेपन को भुगता है जो दर्द आज आप सह रहे हैं वो मैंने खुद से सहा है। मैं, मेरा पिछड़ापन और मेरी गरीबी दूर करने के लिए नहीं बल्कि आप के लिए जीता हूं।इसलिए मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को दूर करने के लिए हम सफल होंगे: पीएम मोदी

- ये महामिलावटी लोग, पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है? बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं। मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया: पीएम मोदी

- इनकी गालियों का जवाब मोदी को नहीं देना पड़ेगा। पूरे हिंदुस्तान की जनता कमल के निशान पर बटन दबाकर हर गाली का जवाब देने वाली है। मैं तो माताओं-बहनों के सम्मान और गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं: पीएम मोदी

- आज पूरे देश में गरीब माताओं बहनों का भरपूर समर्थन आपके इस सेवक को मिल रहा है। इसी समर्थन का परिणाम है कि महामिलावट वाले सपा, बसपा या कांग्रेस हो ये सारे एक ही काम में जुट गए हैं, मोदी को गाली देने में: पीएम मोदी



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story