लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा नेता सतीश गौतम बोले, जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजेंगे

लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा नेता सतीश गौतम बोले, जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजेंगे
X
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए आज 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस बीच अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू को लेकर बड़ा बयान दिया है।

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए आज 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस बीच अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि हिंदू और पिछड़ों को आरक्षण देंगे। मेट्रो को यहां तक लेकर आएंगे।

वहीं जिन्ना की एएमयू में लगी तस्वीर को लेकर कहा जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी डिक्शनरी में ना शब्द नहीं है हम तस्वीर भेजकर रहेंगे।

13 राज्यों की 97 सीटें

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए आज 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। दूसरा चरण में 13 राज्यों की जिन 97 सीटों पर चुनाव होना है उनमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और पुद्दुचेरी की 1 सीट पर मतदान हो रह है।

कुल उम्मीदवार

दूसरे चरण के चुनाव में 211 राष्ट्रीय दलों, 109 राज्य और 399 गैर पंजीकृत दलों के अलावा सर्वाधिक 925 निर्दलीय समेत कुल 1644 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमाने उतरे हैं।

इन नेताओं की किस्मत दांव पर

इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और पांच केंद्रीय मंत्रियों के अलावा आठ पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी सियासी साख बचाने की चुनौती होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story