नदवा कॉलेज के छात्रों ने किया पथराव, प्रबंधन ने 5 जनवरी तक कीं छुट्टियां

नदवा कॉलेज के छात्रों ने किया पथराव, प्रबंधन ने 5 जनवरी तक कीं छुट्टियां
X
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने तितर बितर कर दिया है।

Citizenship Amendment Act/ नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई है। लखनऊ में छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है। लखनऊ स्थित नदवा कॉलेज के छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है। जिसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिससे वहां पर भगदड़ मच गई है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल हालात पुलिस के काबू में है। कैंपस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जबकि छात्र बड़ी संख्या में कैंपस में मौजूद हैं। लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा है कि करीब 30 सेकेंड पथराव किया गया। उस वक्त लगभग 150 लोगों ने नारेबाजी की है। स्थिति अब सामान्य है। छात्र अपनी कक्षाओं में वापस जा रहे हैं।

आजादी के लगाए नारे

कॉलेज के छात्रों ने आजादी के नारे लगाए हैं। साथ ही नागरिकत संशोधन बिल और एनआरसी को लागू नहीं किए जाने का ऐलान किया है। कैंपस के अंदर से पथराव किया गया है। लेकिन पुलिस अभी तक कैंपस के अंदर नहीं घुसी है। कैंपस के बाहर से ही हालात पर काबू पाने में जुटी हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story