फिरोजाबाद : बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या, परिजनों ने एक समुदाय विशेष पर लगाया आरोप

फिरोजाबाद : बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या, परिजनों ने एक समुदाय विशेष पर लगाया आरोप
X
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर भीड़ द्वारा किसी की पीट पीटकर हत्या कर देने की घटना अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गई है। शुक्रवार को फिरोजाबाद में भी एक युवक को इसी शंका में जमकर पीट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर भीड़ द्वारा किसी की पीट पीटकर हत्या कर देने की घटना अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गई है। शुक्रवार को फिरोजाबाद में भी एक युवक को इसी शंका में जमकर पीट दिया।

मामला साठफूटा का है जहां जफरूद्दीन को बच्चा चोरी की शंका में भीड़ ने घेर लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी। जो भी आया वो पीटता गया। पीटते पीटते उसे अधमरा कर दिया गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जफरूद्दीन के शव को परिजनों ने हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाबुझाकर लोगों को शांत किया और शव को अपने कब्जे में किया।

मृतक के परिजनों ने एक समुदाय विशेष के ऊपर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story