पिता के शव के साथ घंटों तक बैठी रही विकलांग बेटी, पुलिस ने किया ये काम

पिता के शव के साथ घंटों तक बैठी रही विकलांग बेटी, पुलिस ने किया ये काम
X
कोरोना संक्रमण के चलते एक बेटी अपने पिता के शव (Dead body) के साथ घंटों तक बैठी रही। जहां स्थानीय लोगों के बजाय पुलिस ने ये काम किया है।

पूरे देश में फैला कोरोना वायरस लगातार बेकाबू के मूड में नजर आ रहा है। कोरोना के कहर ने कई लोगों की जान ले ली। वहीं, पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) चला रहा है। इसके चलते कई लोग अपने गांव से दूर अन्य राज्यो में फंसे हुए है।

इस बीच सबसे ज्यादा बेबसी उन लोगों की देखने को मिल रही है, जो गांव से दूर रह रहे लोगों की कोरोना (Coronavirus) से मौत हो रही है। इसके चलते कई परिवारों को अपने लोगों की लाश नसीब नहीं हो पा रही है, तो वहीं कुछ लाशों को कंधा देने वाले कम पड़ जा रहे हैं।

इस बीच मथुरा (Mathura) से कुछ ऐसे ही खबर आई है। दरअसल मथुरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके चलते एक बेसहारा विकलांग बेटी अपने पिता के लाश को कंधा दिलवाने के लिए काफी देर लोगों के इंतजार में बैठी रही। तभी अचानक दो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए।

हालात को देखते हुए पुलिस ने उसके पिता के शव का अंतिम संस्कार करवाया। कॉन्स्टेबल नितिन मलिक ने बताया कि गांव के किसी एक व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी दी। कॉन्स्टेबल नितिन मलिक और होमगॉर्ड रोहिताश मौके पर पहुंचे।

जहां देखा कि पिता की मौत के बाद विकलांग बेटी शव के पास लेटी हुई थी। उन्होंने मानवता के नाते तुरंत ई-रिक्शा का इंतजाम किया। फिर कुछ लोगों की मदद से शव को श्मशान घाट पर ले गए। जहां पुलिस ने पूरी रीति-रिवाजों के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कराया।

पुलिस के इस काम को लेकर आईपीएस अधिकारी द्वारा दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags

Next Story