मायावती ने औरैया हादसे पर दिया बड़ा बयान, सीएम योगी से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मायावती ने औरैया हादसे पर दिया बड़ा बयान, सीएम योगी से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
X
मायावती ने आगे कहा कि सीएम योगी से मेरा ये ही कहना है कि जिन अधिकारियों ने अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह नहीं निभाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायवती ने शनिवार को औरैया हादसे पर बयान दिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मतुाबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के सीएम ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि सीएम के दिशानिर्देशों को​ अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हादसा हुआ है।

मायावती ने आगे कहा कि सीएम योगी से मेरा ये ही कहना है कि जिन अधिकारियों ने अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह नहीं निभाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जो लोग इस दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए हैं उनकी पूरी आर्थिक मदद करें और मृतकों के शरीर को उनके परिवार के पास भेजें।

औरैया में 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में मौत

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 24 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। औरैया सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं। जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया है। ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे। यह मजदूर राजस्थान से आ रहे थे।

Tags

Next Story