Reaction on Economic Survey: मायावती का मोदी सरकार पर तंज, विकास दर के बड़े-बड़े दावों से गरीबों का भला नहीं

संसद में मोदी सरकार ने आज वित्त वर्ष 2019-20 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
जीडीपी को लेकर मायावती ने अपने ऑफिशयल अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा कि विकास दर के बड़े-बड़े दावों से गरीबों का भला नहीं होता है। उन्होंने आगे लिखा कि लोगों को हसीन सपने दिखाना लेकिन उस हिसाब से काम नहीं करना व भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है।
आगे लिखा कि आज जो आर्थिक सर्वेक्षण पेश हुआ है वो बताता है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या आदि की गंभीर समस्याओं के मामले में यह सरकार उदासीन व लापरवाह रही है।
मायावती यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे लिखा कि विकास दर की बड़े-बड़े दावों से देश के 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि का अब तक सही से भला नहीं हो सका है बल्कि इनकी दिन-प्रतिदिन की समस्याएं अनवरत गंभीर होती जा रही हैं। जो अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। केवल कागजी दावों से जनता का हित व कल्याण कैसे संभव है?
जानकारी के लिए बता दें कि संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2019-20 में विकास दर 7 फीसदी हासिल करने के लक्ष्य का अनुमान लगाया गया है और कल संसद में बजट पेश किया जाएगा। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा जो अगले 5 सालों के लक्ष्य को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS