यूपी में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के काम में बढ़ी रफ्तार, अगले 24 घंटों में 79 श्रमिक ट्रेनें पहुंचेंगी

यूपी में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के काम में बढ़ी रफ्तार, अगले 24 घंटों में 79 श्रमिक ट्रेनें पहुंचेंगी
X
यूपी में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का काम तेजी से बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों में 79 श्रमिक ट्रेनें (Labor Trains) यूपी पहुंचेंगी।

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित तरीके से वापस लाया जा रहा है। सभी मजदूरों को 24 कोच वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए वापस लाया जा रहा है। सभी मजदूरों की जांच होने के बाद लोग अपने-अपने घर लौट चुके हैं।

अगले 24 घंटों में 79 श्रमिक ट्रेनें अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लेकर पहुंच जाएगी। 79 ट्रेनें में महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कनार्टक, केरल और तेलंगाना आदि में फंसे मजदूर (Migrant Laborer) शामिल है, जो शनिवार तक अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी।

अब तक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश और केरल के 56 ट्रेनों से लगभग 70,000 श्रमिकों को वापस लाया गया है। सीएम योगी ने कहा कि ट्रेनों के अलावा, यूपी परिवहन निगम की लगभग 10,000 बसें सभी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रही हैं।

Also Read- अज्ञात वाहन ने साइकिल सवारी कर अपने प्रदेश लौट रहे मजदूर परिवार को रौंदा, दो की मौत

इस बीच कई मजदूर मजबूर होकर अपने परिवार के साथ पैदल या साइकिल के जरिए वापस लौट रहे हैं। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई। इसे देखते हुए योगी ने सभी मजदूरों से अपील की है कि वे अपने घरों से पैदल, साइकिल या दो पहिया की सवारी पर न निकलें। सरकार धीरे-धीरे सभी फंसे मजदूरों को वापस लाएगी।

स्वस्थ लोगों को इस निर्देश के साथ घर भेजा जा रहा है कि वे घर पर होम क्वारेंटाइन (Home quarantine) नियमों का पालन करेंगे। संदिग्ध मजदूरों की जांच के लिए सेंटर में आइसोलेट कर दिया जा रहा है। घर जाने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को एक हजार रुपये और एक निश्चित राशन भी दिया जा रहा है।


Tags

Next Story