उत्तर प्रदेश : बच्चा चोरी की अफवाह में महिला की पीट पीटकर हत्या, स्कूल के बोर्ड पर टांगी लाश

उत्तर प्रदेश : बच्चा चोरी की अफवाह में महिला की पीट पीटकर हत्या, स्कूल के बोर्ड पर टांगी लाश
X
पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने बहुतों की हत्या कर दी। बिना किसी जांच के ही फैसला सुनाने वाली इस भीड़ की चपेट में अयोध्या की एक विक्षिप्त महिला आ गई। भीड़ ने उसे बच्चा चोरी के नाम पर पीट पीटकर हत्या कर दी।

पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने बहुतों की हत्या कर दी। बिना किसी जांच के ही फैसला सुनाने वाली इस भीड़ की चपेट में अयोध्या (Ayodhya) की एक विक्षिप्त महिला आ गई। भीड़ ने उसे बच्चा चोरी के नाम पर पीट पीटकर हत्या कर दी।

भीड़ द्वारा नृशंस हिस्सा का ये मामला कैंट थाने के कोटरसराय गांव का है। जहां रविवार रात एक विक्षिप्त महिला घूमते घूमते कोटसराय पहुंच गई। वहां लोगों ने अफवाह फैला दी कि महिला बच्चा चोर है। इसके बाद न किसी ने सोचा न कुछ जानने की कोशिश की, बस उस महिला को पीटना शुरू कर दिया।

जिसे जो हाथ लगा वह उससे पीटता गया। महिला खून से लथपथ होकर बचने के लिए गुहार लगा रही थी पर उसकी किसी ने एक नहीं सुनी। जब पीटते पीटते लोग थक गए तो विक्षिप्त महिला को रस्सियों से बांध कर पास के ही कॉन्वेंट स्कूल के बोर्ड से टांग दिया।

सुबह जब मामले की जानकारी मीडिया को हुई तो वह वहीं पहुंची। उसने खून से लथपथ महिला को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के बजाय टैम्पो के जरिए महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बच्चा चोरी की अफवाह में हुई इस हत्या पर पुलिस लीपापोती कर रही है। उसने तर्क दिया कि सुबह कुछ लोग महिला को दौड़ा लिए जिससे वह खंभे से टकराकर गिर गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटे रस्से से महिला को स्कूल में बांधा गया था।

सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने पीआरवी की सूचना पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैली है जिसमें कई लोग भीड़ के हत्थे मारे जा चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story