अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लखनऊ में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर लोकभवन में उनकी 25 फुट ऊंची व पांच टन की कांस्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। साथ ही वह लोकभवन के प्रेक्षागृह में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे। यह चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के चकगंजरिया इलाके में 50 एकड़ में बनेगा। इनके बाद प्रधानमंत्री मोदी अटल पेयजल मिशन योजना का शुभारंभ करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर मुख्य कार्यक्रम लोकभवन में होगा।
89 लाख रुपये की लागत से बनी हैं प्रतिमा
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की इस प्रतिमा को बनाने में 89 लाख रुपये की लागत आई है। इसे एक जयपुर की एक कंपनी ने तैयार किया है। यह प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने निर्मित करवाई है।
मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रधानमंत्री के लखनऊ दौरे को लेकर लोकभवन समेत आसपास के सभी इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी ने मंगलवार से ही लोकभवन पर नजर रखी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS