UP: ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, तीन महिला समेत 9 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश में बुधवार को ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग में 6 पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया है कि हम अभी मृतकों की सही संख्या नहीं बता सकते हैं। 9 लोग जिला अस्पताल लाया गए है। कुछ घायल हैं और कुछ की मौत हो गई है।
Sonbhadra: Casualties reported after firing between two groups over a land dispute in Ghorawal today; District Magistrate Ankit Kumar Agarwal says, "We can't tell exact numbers as of now. 9 persons brought to District Hospital. Some are injured & some are dead." pic.twitter.com/QDeL1QylFK
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई घटना का संज्ञान लिया और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने डीएम घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। साथ ही सीएम योगी ने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
CM takes cognisance of the incident in Sonbhadra (firing b/w 2 groups over a land dispute) & expressed condolences to family of deceased; directed DM to provide immediate medical attention to injured. He also directed DGP to personally monitor the case & ensure effective action. pic.twitter.com/qfG1tk7XP4
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2019
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई घटना के पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है और यह भी निर्देश दिया है कि कलेक्टर सोनभद्र को रिपोर्ट भेजनी चाहिए कि गाँव के निवासियों को पटटे क्यों नहीं दिए गए।
Firing over land dispute in Sonbhadra: CM Yogi Adityanath has announced a compensation of Rs 5 lakhs each to the victims of the incident in Sonbhadra and has also directed that Collector Sonbhadra should send report why pattas weren't given to residents of the village. (File pic) pic.twitter.com/SVIql6zSeL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के सोनभद्र में आज ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्ष आमने सामने आए और जमकर लाठी डंडे चले। लेकिन इसी दौरन फायरिंग भी शुरू कर दी। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। कई लोगों के घायल होने की खबर भी है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई है या एक पक्ष की ओर से।
बताया जा रहा है कि ज़मीन को लेकर दोनों पक्षों कफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान ने तकरीबन दो साल पहले 90 बीघे जमीन खरीदी थी।
ग्राम प्रधान आज अपने समर्थकों के साथ ज़मीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान गांव के लोगों ने प्रधान द्वारा कब्जा करने पर विरोध जताया। इस दौरान बाद प्रधान पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS