OMG : लॉक डाउन के बीच पड़ोसन को बाइक सिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान

उत्तर प्रदेश के आगरा में लॉक डाउन के बीच एक शख्स को अपनी पड़ोसन को बाइक सिखाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और बाइक का चालान काट दिया। युवक अपनी पड़ोसन को बाइक सिखा रहा था। इस दौरान पुलिस ने बाइक का 35 हजार का चालान काटा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा के हरीपर्वत चौराहे पर पुलिस ने एक युवक और महिला को बाइक चलाते हुए पकड़ लिया। युवक इस दौरान अपनी पड़ोसन को बाइक चलाना सिखा रहा था कि तभी ट्रैफिक पुलिस ने उन दोनों को दबोच लिया और बाइक का चालान काट दिया। महिला और युवक ने बताया कि वह अस्पताल से दवाई लेकर आ रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनका 35000 का चालान काट दिया।
पुलिस ने जानकारी दी कि हरीपर्वत चौराहे के पास युवक और महिला बाइक चलाकर आ रहे थे। उसी दौरान महिला आगे की सीट पर ड्राइविंग कर रही थी। तभी उसका बाइक चलाते हुए संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई। स्पीड कम होने की वजह से दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई।
लेकिन वहीं पास में एडीजी और एसएसपी का काफिला गुजर रहा था। तभी मौके पर पहुंचकर पुलिस वालों ने उन दोनों को उठाया और दोनों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा। जिस पर पहले महिला ने कहा कि वह डॉक्टर से दवाई लेने गई थी। तो वहीं जब युवक से पूछा तो उसने बताया कि वह पड़ोसन को बाइक चलाना सिखा रहा था। तभी पुलिस हरकत में आई और उसने बाइक चालक का चालान काट दिया।।
बता दें कि देश में लॉक डाउन है और ऐसे में किसी को भी बाहर निकलने की आजादी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS