पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को एक शख्स ने काला झंडा दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया। जिसके बाद उस व्यक्ति को पुलिस के हिरासत में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने पीएम मोदी के काफिले को उस समय काला झंडा दिखा जब वह जंगमबाड़ी मठ से निकलकर बीएचयू हेलीपैड जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाने वाला व्यक्ति का संबंध समाजवादी पार्टी से है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर है। पीएम मोदी ने चंदौली में काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों को एक साथ जोड़ेगी। यह ट्रेन इंदौर से वाराणसी का सफर केवल 19 घंटे में तय करेगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी में 1254 करोड़ की लागत से 50 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है।
पीएम मोदी ने चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बने सामान को सम्मान देना हमारा लक्ष्य है। भारत में वैश्विक स्तर के उत्पाद बन रहे हैं। हमें इंपोर्टेड ही श्रेष्ठ है इस सोच को बदलना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS