पीएम मोदी से लेकर कैप्टन अभिमन्यु समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की खूब बधाईयां मिल रही हैं। सीएम योगी आज 47 साल के हो गए। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आगे उन्होंने लिखा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने का सराहनीय कार्य किया है खासकर कृषि, उद्योग व कानून-व्यवस्था को बेहतर करने में। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
Greetings to Uttar Pradesh's dynamic Chief Minister, @myogiadityanath Ji on his birthday. Yogi Ji has done commendable work in transforming Uttar Pradesh, especially in areas like agriculture, industry as well as in improving law and order. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
देश के नए गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मैं आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा। आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मैं आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा। आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 5, 2019
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सीएम की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। सीएम योगी के आवास पांच कालिदास मार्ग लखनऊ में सुबह से ही पार्टी नेताओं व शुभचिन्तको उन्हें बधाई देने के लिए आना जाना लगा रहा। प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वस्थ की कामना करता हूँ.
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) June 5, 2019
साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी की लम्बी आयु के लिए हवन-पूजन किया। सीएम योगी ने बधाई देने वाले सभी शुभ चिन्तकों का आभार जताया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS