पीएम मोदी से लेकर कैप्टन अभिमन्यु समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी से लेकर कैप्टन अभिमन्यु समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई
X
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आगे उन्होंने लिखा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने का सराहनीय कार्य किया है खासकर कृषि, उद्योग व कानून-व्यवस्था को बेहतर करने में। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की खूब बधाईयां मिल रही हैं। सीएम योगी आज 47 साल के हो गए। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आगे उन्होंने लिखा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने का सराहनीय कार्य किया है खासकर कृषि, उद्योग व कानून-व्यवस्था को बेहतर करने में। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

देश के नए गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मैं आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा। आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सीएम की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। सीएम योगी के आवास पांच कालिदास मार्ग लखनऊ में सुबह से ही पार्टी नेताओं व शुभचिन्तको उन्हें बधाई देने के लिए आना जाना लगा रहा। प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास पहुंचे।

साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी की लम्बी आयु के लिए हवन-पूजन किया। सीएम योगी ने बधाई देने वाले सभी शुभ चिन्तकों का आभार जताया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story