प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को करेंगे डिफेन्स एक्सपो 2020 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को करेंगे डिफेन्स एक्सपो 2020 का उद्घाटन
X
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को डिफेन्स एक्सपो 2020 का उद्घाटन करेंगे। रक्षामंत्री ने बताया कि यह बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह दावा किया है कि फरवरी में होने वाला डिफेन्स एक्सपो बहुत बड़े लेवल पर होगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि 5 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। राजनाथ सिंह ने बताया कि डिफेन्स एक्सपो 2020 का आयोजन दो सो एकड़ से अधिक की जमीन पर आयोजित होगा और इसे ऐतिहासिक बनाया जाएगा। इससे पहले राजनाथ सिंह ने अधिकारियों से इस सम्बन्ध में मुलाकात भी की।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले 2-3 सालो से कई समारोह आयोजित कर रहा है, इस इवेंट से भी प्रदेश को निश्चित रूप से लाभ पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश डिफेन्स एक्सपो 2020 को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इससे पहले इन्वेस्टर्स समिट और कुम्भ जैसे समारोह को भी प्रदेश ने भव्य और ऐतिहासिक बनाया है। डिफेन्स एक्सपो 2020 का आयोजन 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगा। यह लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर 15 में आयोजित किया जाएगा।

Tags

Next Story