भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें क्या है मामला

भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें क्या है मामला
X

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश में रामपुर की एक अदलात ने भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मतुाबिक रामपुर की एक अदालत ने भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ 2019 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।

बता दें कि लोकसभा के चुनाव 2019 में जयाप्रदा रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की उम्मीदवार थीं। चुनाव के दौरान उनके खिलाफ स्वार कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था।

इस मामले की सुनवाई एडीजे-6 की कोर्ट में चल रही है। सुनवाई के दौरान हाजिर न होने पर कोर्ट ने पूर्व सांसद के खिलाफ गैरजमानीय वारंट जारी कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।

Tags

Next Story