आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के आरोप, FIR दर्ज होने पर बोले- मेरे चारों ओर दुश्मन हैं..

आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के आरोप, FIR दर्ज होने पर बोले- मेरे चारों ओर दुश्मन हैं..
X
जमीन अतिक्रमण को लेकर एफआईआर दर्ज होने पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि जबसे मैं भाजपा के खिलाफ चुनाव जीता हूं, मुझे सजा दी जा रही है। सभी आरोप झूठे हैं।

जमीन अतिक्रमण को लेकर एफआईआर दर्ज होने पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि जबसे मैं भाजपा के खिलाफ चुनाव जीता हूं, मुझे सजा दी जा रही है। सभी आरोप झूठे हैं। वे चाहें तो जांच कर सकते हैं। मेरे चारों तरफ दुश्मन हैं।


बता दें कि आजम खान के खिलाफ बीते एक सप्ताह के दौरान जमीन कब्जाने के 13 मुकदमें दर्ज हुए हैं। इनमें से प्रशासन की ओर से 12 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें कहा गया कि आजम के खिलाफ आलिया गंज के 26 किसानों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है।

इन किसानों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज करवाई थी कि आजम खां ने उनकी जमीन जबर जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है।

वहीं गुरुवार को आजम खान को जमीन कब्जानें के आरोप में भूमाफिया घोषित कर दिया गया। उपजिलाधिकारी की ओर से उनका नाम एंटी भू माफिया पोर्ट पर दर्ज कराया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story