यूपी में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में छिड़ी जंग, दो व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

यूपी में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में छिड़ी जंग, दो व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
X
यूपी (Uttar Pradesh) में दो पक्षों में शुरू हुए विवाद में दो लोगों की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई।

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच डबल मर्डर (Double Murder) करने की घटना सामने आई है। झांसी जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। इसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जिले के रक्सा थाना क्षेत्र की है।

वहीं विवाद में शामिल एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर एसएसपी (SSP) प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उधर, घटना के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस के मुताबिक झांसी के रक्सा थाना के परसाई गांव में रविवार रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था। यह दो पक्ष एक ही परिवार से हैं। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे की बरसात हुई।

Also Read-दबंगों ने युवक को मारी गोली, ट्रैक्टर की रफ्तार को लेकर हुआ था विवाद

इस दौरान छक्की लाल, चौरसिया अहिरवार और हंसमुखि देवी घायल (Injured) हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां छक्की लाल और चौरसिया को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि महिला का इलाज जारी है।

एसएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले जमीन पर आंधी की वजह से एक पेड़ गिर गया था। इस बात को लेकर सोमवार रात दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था। एसएसपी ने कहा कि हत्या के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। घटनास्थल से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story