चिन्मयानंद पर यौन शौषण का आरोप लगाने वाली लड़की लापता, अभी दर्ज नहीं हुआ मामला

चिन्मयानंद पर यौन शौषण का आरोप लगाने वाली लड़की लापता, अभी दर्ज नहीं हुआ मामला
X
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के एसएस लॉ कॉलेज में छात्राओं के शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है। छात्रा के परिजनों की तहरीर के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के एसएस लॉ कॉलेज में छात्राओं के शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है। छात्रा के परिजनों की तहरीर के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

बता दें यह कॉलेज पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का है। परिजनों ने स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उधर स्वामी चिन्मयानंद ने मामले में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उन्हें रुपये न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है।

जल्द ही खोज लेंगे : डीजीपी

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है। पीड़िता को न्याय मिलेगा. एसएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।

छात्रा ने वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप

एसएस कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने सोशल मीडिया पर बीते शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। इस वीडियो में पीड़िता ने स्वामी पर गंभीर आरोप लगाया था। वीडियो में उसने कहा कि संत समाज का एक बहुत बड़े नेता ने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वो कहता है कि वो पुलिस, डीएम को जेब में रखता है। मेरे पास उस संन्यासी के खिलाफ साक्ष्य (सबूत) हैं। उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

पिता की तहरीर पर पुलिस कर रही जांच

पीड़िता की मां ने बताया कि जब उनकी बेटी रक्षाबंधन पर घर आई थी तो उसने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के बारे में उन्हें बताया था। उसने उन्हें बताया कि उसे कॉलेज प्रशासन जबरन बाहर भेजता है। उसका मोबाइल भी छीन लिया जाता है। हालांकि उसने बहुत कुछ साफ नहीं बताया था, लेकिन वह बहुत परेशान थी। एसपी एस चिनप्पा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है। छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story