60 साल के बुजुर्ग ने की नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश, लोगों ने पकड़कर की जमकार धुनाई

60 साल के बुजुर्ग ने की नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश, लोगों ने पकड़कर की जमकार धुनाई
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने एक नाबालिग बच्ची (Minor Girl) को 20 रुपये का लालच देकर बुलाया फिर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। घटना का खुलासा होने पर बुजुर्ग को लोगों ने खूब पीटा।

रेप के लगातार बढ़ते हुए मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी-कभी इतनी घृणात्मक घटनाएं सामने आती हैं जो मानवता को शर्मसार कर देती हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है।

जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। अपने इरादों को पूरा करने के लिए आरोपी ने बच्ची को 20 रुपये का लालच देकर बुलाया। यह घटना नोएडा के सेक्टर-31 ने घटित हुई है। आरोपी व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष है।

आरोपी ने नाबालिग लड़की को 20 रुपये का लालच देकर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। तभी नाबालिग लड़की ने शोर मचाकर मदद मांगी जिससे आसपास मौजूद लोग उसे बचाने आ गए।

लड़की ने सबको पूरे मामले के बारे में बताया जिसके बाद सबने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी कई बार लालच देकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story