अमेठी में सुरेंद्र के बेटे से बोलीं स्मृति ईरानी, मेरे सिर पर हाथ रखकर कसम खाओ कि तुम कुछ गलत नहीं करोगे

अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) पर भाजपा के कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की मौत के बाद अर्थी को कंधा देने के बाद अमेठी की नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी (Smiriti Irani) को देखकर पूर्व प्रधान का बेटा अभय रो पड़ा। स्मृति ने उसे खुद से चिपका लिया।
उसका हाथ अपने सिर पर रखते हुए कहा कि कसम खाओं मेरी कि तुम कुछ गलत नहीं करोगे। ईरानी ने अभय से कहा कि तुमने अपने पापा को तो मैने अपना भाई खोया है। सांसद की ये बातें सुनकर वहां खड़े लोगों की आंखे नम हो गई।
स्मृति ईरानी ने सुरेंद्र की अर्थी को जब उठाकर चली तो सब कहते रहे कि दीदी हटिए हम पकड़ते हैं पर स्मृति ने हजारों की भीड़ में बिना किसी से कुछ बोले शमशान की तरफ बढ़ती रही। उन्होंने रिति रिवाज के अनुसार अर्थी को रास्तें में पांच जगह रखा और फिर उठाकर चिता तक ले गई।
शमसान के बाद जब स्मृति ईरानी सुरेंद्र के घर गई तो उनकी मां की गोद में अपना सिर रखकर कहा कि आज से मैं की आपका बेटा हूं। सुरेंद्र की पत्नी को गले लगाकर सांत्वना दी। दोनों बेटियों के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि हर पल तुम्हारे साथ है तुम्हारे पापा की दीदी।
बता दें कि शनिवार रात को सुरेंद्र को गोली मार दी गई थी। गोली मारने के कारणों पर पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। घटना की जानकारी होने पर नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी वहां पहुंची और जब सुरेंद्र की अर्थी को कंधा दिया तो पूरे गांव की आंखें नम हो गई और जब तक सूरज चांद रहेगा सुरेंद्र तेरा नाम रहेगा जैसे नारे हवा में गूंजने लगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS