Sonbhadra Visit: वाराणसी एयरपोर्ट पर कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोका, प्रियंका पर धारा 144 लागू

Sonbhadra Visit: वाराणसी एयरपोर्ट पर कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोका, प्रियंका पर धारा 144 लागू
X
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी खेल पर अब राजनीति तेज हो गई है। जहां एक तरफ प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 144 लागू कर दी है तो वहीं कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के नेताओं को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी खेल पर अब राजनीति तेज हो गई है। जहां एक तरफ प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 144 लागू कर दी है तो वहीं कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के नेताओं को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका जा रहा है।

एएनआई के मुताबिक, वाराणसी पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, राज बब्बर, रतनजीत प्रताप नारायण सिंह, जितिन प्रसाद और राजीव शुक्ला का रोक दिया है।

पुलिस ने गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए सोनभद्र जा रहे थे तभी एयरपोर्ट पर ही उन्हें रोक दिया है। एयर पोर्ट पर रोकने के बाद वहीं धरने पर बैठ गए हैं।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। हमारा धरना जारी रहेगा। लेकिन अभी के लिए हम अस्पताल में घायलों से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम जिला प्रशासन से जाने की अनुमति देने का अनुरोध करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story