आजम खान के बाद बेटे अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, जया प्रदा को बताया 'अनारकली'

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यूपी की रामपुर सीट के समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला ने जया प्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। एक रैली के दौरान अब्दुल्ला ने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए जया प्रदा को अनारकली बताया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन पान दरीबा में रविवार को एक रैली के दौरान अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि इशारों इशारों में कहा कि हमें अली और बजरंगबली दोनों की जरुरत है ना कि अनारकली की।
SP leader Abdullah Azam Khan (son of SP leader Azam Khan) in Rampur: Ali bhi humare, bajrangbali bhi humare. Humein Ali bhi chahiye, bajrangbali bhi chahiye lekin Anarkali nahi chahiye. (21.4.19) pic.twitter.com/geozRjwAej
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2019
इससे पहले सपा नेता आजम खान ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं चुनाव आयोग ने 3 दिनों का बैन भी लगाया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानी 23 अप्रैल मंगलवार को होगा। इसमें 16 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें यूपी की 10 सीटे शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS