कांवरियों की सहुलियत के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, कुछ में बढ़ाए जाएंगे अतिरिक्त डिब्बे

कांवरियों की सहुलियत के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, कुछ में बढ़ाए जाएंगे अतिरिक्त डिब्बे
X
शिव भक्त कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ कारगर कदम उठाए हैं। कांवरियों को सहुलियत देने के लिए सावन महीने में कई ट्रेनों को हरिद्वार की तरफ घुमा दिया गया है। इन्हीं में से दिल्ली से शामली के बीच चलने वाली डीआईएमयू भी है।

शिव भक्त कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ कारगर कदम उठाए हैं। कांवरियों को सहुलियत देने के लिए सावन महीने में कई ट्रेनों को हरिद्वार की तरफ घुमा दिया गया है। इन्हीं में से दिल्ली से शामली के बीच चलने वाली डीआईएमयू भी है।

डीआईएमयू 17 तारीख से शुरू हो रहे सावन महीने में अगले 14 दिन यानी 31 तारीख तक कुल 30 चक्कर लगाएगी। इसी तरह दिल्ली सहारनपुर एमईएमयू ट्रेन का भी विस्तार हरिद्वार तक किया है।

अलीगढ़ देहरादून लिंक एक्सप्रेस, देहरादून ओखा उत्तराखंड एक्सप्रेस, देहरारून उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस को रायवाला पर अब दो मिनट का स्टॉप दिया जाएगा। साथ ही ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस और बाडमेर हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस मोतीचूर स्टेशन पर दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव बढ़ाया गया है।

कुछ स्पेशल ट्रेने चलाए जाने की भी प्लानिंग है। साथ ही कई गाड़ियों में डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं। बढ़े डिब्बों की संख्या 2-2 होगी। बरेली भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन में तीन कोच बढ़ाए जा रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story