यूपी में दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में दो पक्षों के बीच पथराव (Stone Throwing) करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पथराव के बीच खुलेआम फायरिंग भी हुई। यह घटना जालौन जिले के कालपी के मैनूपुर गांव की है। इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया।
उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के बयान पर आईपीसी (IPC) की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 25 आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
वहीं, खुलेआम फायरिंग करने वाले व्यक्ति की छानबीन चल रही है। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह एक पुराने आपसी विवाद को लेकर गोविंद, अमित उर्फ गोलू, अतुल उर्फ मोंटू और अंकित आदि के बीच जंग छिड़ गई।
देखते ही देखते यह विवाद पथराव में बदल गया। इतना ही नहीं पथराव के बीच खुलेआम फायरिंग भी हुई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पूरी घटना को देखा जा सकता है। इस घटना में कई लोग शामिल है, जो अपने-अपने छत से पत्थरबाजी कर रहे हैं।
वहीं एक युवक तमंचा लहराता हुआ आगे आता है और एक के बाद एक फायरिंग करना शुरू कर देता है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मौके पर से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, फायरिंग करने वाला युवक घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में शामिल और लोगों का पता लगा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS