सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने स्वीकार की जमीन, मस्जिद के अलावा क्या-क्या बनेगा, जानें यहां

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सोमवार को सरकार की ओर से अयोध्या में मस्जिद के लिए दी गई पांच एकड़ जमीन के संबंध में बैठक की। इस बैठक में मस्जिद के निर्माण के लिए जमीन लेने का फैसला लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो बोर्ड इस जमीन पर मस्जिद के साथ चैरिटेबल हॉस्पिटल और एक पब्लिक लाइब्रेरी का बनाएगा। बोर्ड राम मंदिर ट्रस्ट की तर्ज पर ही एक ट्रस्ट का गठन भी करेगा।
बता दें कि इससे पहले भी अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन लेने के संबंध में बैठक हो चुकी है। इस बैठक में आठ में से दो सदस्यों ने जमीन लेने का विरोध किया था। इसी के साथ वह बैठक से उठकर बाहर चले गए थे। जबकि अन्य सदस्यों ने जमीन लेने को लेकर सहमति दी थी।
निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित होगा
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारुकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जनपद अयोध्या में 5 एकड़ जमीन मस्जिद के निर्माण हेतु प्रदान की गई है। हमने बैठक में मस्जिद के लिए दी गई जमीन को स्वीकर
करने का फैसला लिया है। बोर्ड मस्जिद के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित करेगा। ट्रस्ट दी गई जमीन पर एक मस्जिद के साथ ऐसा केंद्र स्थापित करेगा जो सदियों तक इंडो-इस्लामिक सभ्यता को प्रदर्शित करेगा। ट्रस्ट और उसके पदाधिकारियों से संबंधित संपूर्ण विवरण का ऐलान प्रस्तावित ट्रस्ट के गठन के उपरांत किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS