कोरोना को लेकर भद्दा मजाक, लिफाफे को देख सहमे मकान मालिक

कोरोना को लेकर भद्दा मजाक, लिफाफे को देख सहमे मकान मालिक
X
कोरोना (Coronavirus) को लेकर एक भद्दा मजाक करने का मामला सामने आया है। जहां एक घर के बाहर कोरोना संदिग्ध लिफाफा (Envelope) पाया गया।

पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के आतंक से सहमे हुए हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपट रहे हैं। वहीं कुछ लोग कोरोना वायरस का मजाक बनाकर खौफ गेम खेल रहे हैं।

ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सामने आया है। एक युवक के मकान में एक संदिग्ध लिफाफा पाया गया। इस लिफाफे में लिखा था कि मैं कोरोना हूं, तुम्हारे घर आ गया हूं। लिफाफे में लिखा यह सदेंश से मकान में रहने वाले लोग काफी चिंतित में आ गए हैं।

यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) की है। मामले को देखते हुए युवक ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस की पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि घर के बाहर एक संदिग्ध लिफाफा पड़ा हुआ था।

जैसे ही लिफाफा उठाया तो देखा कि लिफाफे के ऊपर लिखा था कि मैं कोरोना हूं, तुम्हारे घर आ गया हूं। इससे वह काफी डर गया। लिफाफे के अंदर एक दो रुपये का नोट भी था। लिफाफे को देख ऐसा लगा मानो कोई व्यक्ति दो रुपये के नोट को कोरोना संक्रमित कर यहां भेज दिया।

इस घटना पर हरदोई एएसपी ज्ञानजय सिंह ने कहा कि मकान मालिक के बयान पर मामला दर्ज लिया गया है। साथ ही लिफाफे को कब्जे में ले लिया गया। हालांकि शुरुआती जांच में किसी व्यक्ति ने कोरोना को लेकर भद्दा मजाक किया है। जल्द ही इस बात का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story