यूपी में 480 कोरोना पॉजिटिव केस, क्वारैंटाइन समाप्त होने के बाद जमातियों को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 480 पहुंच गई है। प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना वायरस (Coronavirus) अपनी जाल बिछा चुका है। हर दिन मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि अब तक पाए गए 480 कोरोना संक्रमण में 45 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक आइसोलेशन में 576 मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं 8084 लोगों को क्वारैंटाइन (Quarantine ) में रखा गया है। 80 प्रतिशत संक्रमण के मामले हॉटस्पॉट क्षेत्रों से संबंधित हैं। आगरा में सबसे ज्यादा 104 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
वहीं शनिवार को बहराइच में 21 जमातियों (Tablighi Jamaat) का क्वारैंटाइन पूरा हो गया है। क्वारैंटाइन का समय-सीमा समाप्त होने के बाद रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया। इनमें चार भारतीय, सात थाईलैंड और 10 इंडोनेशिया के रहने वाले हैं। इन सभी लोगों की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यूपी के 41 जिलों में फैला कोरोना का जाल
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आगरा में कोरोना का कहर है। आगरा में अब तक 104 कोरोना केस, लखनऊ में 32, गाजियाबाद में 27, नोएडा में 64, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 5, मेरठ में 48, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 9, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 11, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 21, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2, बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 4, अमरोहा में 7 और भदोही में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS