ताजमहल की दीदार करना अब होगा मुश्किल, टिकट में इतने रुपये की होगी बढ़ोतरी

दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार करना अब मुश्किल होगा। नए साल से ताजमहल देखने का टिकट महंगा हो जाएगा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की तरफ से टिकट की दरों में बढ़ोतरी की योजना तैयार की है। जिसे राज्य सरकार के पास भेजकर टिकट की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। 1 जनवरी 2020 से टिकट महंगा हो जाएगा।
एसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) पिछले तीन साल से लगातार टिकट की दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। वर्ष 2016 से 2018 के बीच प्रत्येक साल 10-10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिससे देशी पर्यटकों को टिकट का दाम वर्ष 2018 में 10 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया था। एएसआई के साथ एडिए भी पथकर पर अपना टिकट लगाता है। वर्तमान में देशी पर्यटकों के लिए 50 रुपये है। जिसमें 40 रुपये एएसआई और 10 रुपये पथकर के होते है। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 250 रुपये बढ़ाकर पहले 500 रुपये और फिर वर्ष 2018 में 500 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया।
लेकिन अब एडीए एएसआई के बराबर 40 रुपये प्रति टिकट की तैयारी में है। ऐसे में देशी पर्यटकों को अब 80 रुपये चुकाने पड़ेगें। इसी तरह से विदेशी पर्यटकों के टिकट में एडीए 100 रुपये प्रति पर्यटक बढ़ाने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है कि विदेशी सैलानियों को 1200 रुपये चुकाने होंगे।
मुख्य गुंबद देखने का अलग शुल्क
ताजमहल का गुंबद देखने का अलग शुल्क है। देशी-विदेशी पर्यटकों को इसके लिए 200-200 रुपये अतिरिक्त देने होते हैं। ऐसे में ताजमहल गुंबद समेत देखने के देशी पर्यटकों को 250 और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये देने होते हैं। लेकिन टिकट की कीमत बढ़ने के बाद देशी पर्यटकों को 280 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1400 रुपये देने होंगे।
शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
एडीए के पथकर प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि स्मारकों पर पर्यटकों से लिया जाना वाल पथकर लगभग एएसआई की टिकट दर के बराबर कराने की तैयारी है। प्रस्ताव तैयार हो चुका है। स्वीकृति के लिए जल्द ही इसे शासन को भेजा जाएगा। नए साल 2020 में नयी टिकटें दरें लागू हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS