हापुड़ में रोड एक्सीडेंट में एक पुलिसकर्मी, ड्राइवर व अपहरणकर्ता की मौत, 6 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आज दो वाहनों में जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी, ड्राइवर व अपहरणकर्ता की मौत हो गई। यह मामला हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के NH-9 का बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुाबिक, जिला हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के NH-9 पर 2 गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अपहृत युवती की बरामदगी कर लौट रही थी।
उस दौरान पुलिस का वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक पुलिसकर्मी, ड्राइवर व अपहरणकर्ता की मौत हो गई। युवती समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बोलेरो गाड़ी कंट्रोल खो कर डिवाइडर पार दूसरी कार से जा टकराई
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में एक लड़की के अगवा का मुकदमा दर्ज था। इस मामले की संबंध में लखीमपुर खीरी की पुलिस गाजियाबाद से लड़की व अगवा करने वालों को बरामद करके लखीमपुर के लिए लौट रही थी।
बोलेरो सवार पुलिस टीम जैसे ही हापुड़ के सिंभावली थाना इलाके के नेशनल हाइवे-9 पर पहुंची तभी चालक बोलेरो गाड़ी पर से कंट्रोल खो बैठ और कार डिवाइडर पार करके दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो कार में सवार पुलिसकर्मी सचिन, कार के ड्राइवर व लड़की के अगवा मामले में मुजरिम की मौके पर ही मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS