तीन तलाक बिल पर बोले गुलाम नबी आजाद, विपक्ष को नहीं थी कोई जानकारी

तीन तलाक बिल पर बोले गुलाम नबी आजाद, विपक्ष को नहीं थी कोई जानकारी
X
राज्यसभा में मोदी सरकार का सबसे अहम तीन तलाक बिल आखिरकार संसद से पास हो गया। जिसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

राज्यसभा में मोदी सरकार का सबसे अहम तीन तलाक बिल आखिरकार संसद से पास हो गया। जिसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बिल पेश होने की जानकारी देरी से मिली थी। आगे कहा कि तीन तलाक बिल पर सरकार ने विपक्ष को अंधेरे में रखा था।

आगे कहा कि सांसद जानबूझकर सदन से गैर हाजिर रहे थे। विपक्ष को बिल पेश होने की जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं सदन में चेयरमैन और स्पीकर को भी इसकी जानकारी नहीं थी।

बीते मंगलवार को मोदी सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल को लेकर संसद में पेश किया। इसके बाद बिल पर लंबी बहस चली। बहुमत कम होने के बावजूद बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट डाले गए। अब इस बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून बना जाएगा।

ट्रिपल तलाक बिल का विरोध करते हुए आजाद ने कहा कि यह बिल एक संज्ञेय अपराध घोषित करता है, जिसके लिए पुलिस बिना वारंट के भी अभियुक्त को गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बिल में आरोपी को तीन साल की जेल की सजा देने का प्रावधान है, लेकिन वह अवैध रूप से तलाकशुदा पत्नी को निर्वाह भत्ते के भुगतान के लिए उत्तरदायी भी रहेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story