कानपुर : घर के बाहर सो रहे परिवार पर पलटा चावल की बोरियों से भरा ट्रक, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ट्रक एक परिवार पर कहर बनकर पलटी। सड़क के किनारे सो रहे पिता तथा दो पुत्रों को मौत हो गई। घर के बाहर हुई दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
कानपुर के मछरिया चौराहे के पास हाईवे किनारे सो रहे पिता-पुत्रों पर एक ट्रक मौत बनकर पलटी। हमीरपुर रोड पर चावल की बोरियों को लादकर खड़ा था। इसी दौरान नाले की दीवार धसने से ट्रक एक तरफ झुक गया और कुछ देर बाद पलट गया।
ट्रक के नीचे रिंकू व उनके दो बेटे अभिषेक और लक्ष्मीनारायण आ गए। और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा एनएचआई पर फूटा। लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण समाग्री प्रयोग करने से ये हादसा हुआ।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाबुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिस जगह ये घटना हुई उसी के ठीक बगल कुछ और लोग भी सो रहे थे जो बाल बाल बच गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS