यूपी में कंबल से लिपटे मिले दो युवतियों के शव, गन्ने के खेत में पड़े थे

यूपी में कंबल से लिपटे मिले दो युवतियों के शव, गन्ने के खेत में पड़े थे
X
यूपी में कंबल से लिपटे दो युवतियों के शव (Dead Body) मिले। रेप और हत्या आशंका के तहत पुलिस जांच में जुटी।

उत्तर प्रदेश के शामली में डबल मर्डर (Double Murder) करने का मामला सामने आया है। जिलें में दो युवतियों का शव (Dead Body) एक गन्ने के खेत में कंबल से लिपटे हुए पाया गया। यह घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव की है।

इसके बाद से पूरे गांव में शव को लेकर कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों के सिर पर हथियार से हमले करने के निशान मिले। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवती के साथ पहले रेप किया फिर पुलिस की नजरों से बचने के लिए दोनों को धारधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मंगलवार रात गांव के ही किसी व्यक्ति से सूचना मिली कि जगनपुर गांव जाने वाले रास्ते पर किसान बाबूराम के गन्ने के खेत में दो अज्ञात युवतियों के शव पड़े हैं।

Also Read-युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 1100 कि.मी. का किया सफर तय, 15 दिनों में हुआ मिलन समारोह

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर खेत की छानबीन करना शुरू की। जहां देखा कि दोनों युवती के शव एक कंबल से लिपटे थे। जब कंबल को उठाया तो दोनों के सिर पर हथियार से हमले करने के निशान मिले। शुरुआती जांच में आरोपी युवती का रेप कर हत्या करने की आशंका लग रहा है। हालांकि मामले के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Tags

Next Story