उन्नाव केस: रेप पीड़िता एक्सीडेंट में नया मोड़, सपा नेता के बड़े भाई का है ट्रक

उन्नाव केस: रेप पीड़िता एक्सीडेंट में नया मोड़, सपा नेता के बड़े भाई का है ट्रक
X
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उन्नाव रेप केस पीड़िता के साथ हुए सड़क दुर्घटना में नया मोड आ गया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ वो समाजवादी पार्टी के नेता के बड़े भाई का बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उन्नाव रेप केस पीड़िता के साथ हुए सड़क दुर्घटना में नया मोड आ गया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ वो समाजवादी पार्टी के नेता के बड़े भाई का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़िता सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जो ट्रक पुलिस को मिला है वो समाजबादी पार्टी के नेता नंदू पाल के बड़े बाई का है।

इस हादसे के बाद नेता के बड़े भाई के घर के बाहर ताला लगा हुआ है। बता दें कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने सपा नेता के बड़े भाई और रिश्तेदारों की जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता कुलदीप और अन्य 8 के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हो गई है। बता दें कि रेप पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों का इलाज पुलिस की देख रेख में हो रहा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बीते दिन पीड़िता से मिलने पहुंची थी। जिन्होंने कहा की दोनों की हालत नाजुक है और दोनों को ही दिल्ली के अस्पताल लाया जाए और ईलाज किया जाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story