Coronavirus : सीएम योगी का बड़ा ऐलान, दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपए देगी सरकार

Coronavirus : सीएम योगी का बड़ा ऐलान, दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपए देगी सरकार
X
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एहतियात बरतने की अपील की है। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश में 35 लाख मजदूरों को दिहाड़ी देने का ऐलान किया है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए देशभर में अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं। कई तरह की हेल्थ गाइडलाइन्स जारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से रविवार को जनता कर्फ्यू करने की अपील की है। वहीं, कई राज्य सरकारें भी सामने आकर इस महामारी से निपटने के उपायों का ऐलान कर रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को लोगों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं।

दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए मिलेगी सहायता राशि

यूपी सीएम ने दिहाड़ी मजदूर और निर्माण श्रमिकों के लिए एक हजार रुपये (प्रत्येक व्यक्ति) देने का ऐलान किया है। इसके चलते करीब 15 लाख दिहाड़ी मजदूर और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।

यह ऐलान करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में पंजीकृत 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपए की मदद मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा, रिक्शा चालक, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वाले आदि चिन्हित 20.37 लाख मजदूरों को भी 1000 रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। योगी ने बताया कि यह सहायता राशि सीधे मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

1.65 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त अनाज

योगी ने सभी पंजीकृत मजदूरों को भरण पोषण भत्ता देने की भी बात कही है। उन्होंने मनरेगा मजदूरी के भुगतान को भी तुरंत किए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने 1.65 करोड़ परिवारों को अनाज उपलब्ध कराने का भी वादा किया है। बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल मुफ्त देने का भी वादा किया गया है।

सीएम ने की 'जनता कर्फ्यू' को समर्थन देने की अपील

अपने भाषण में योगी ने पीएम मोदी द्वारा सुझाए गए 'जनता कर्फ्यू' को समर्थन देने की भी बात कही। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि रविवार को राज्य कि सभी बसें, ट्रेनें और मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। सीएम ने लोगों को पैनिक न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा की सरकार के पास खाने-पीने और जरुरत की सारी वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक है, ऐसे में घबराहट में दुकानों पर भागकर सामान खरीदने से बचें। आपको बता दें कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला नोएडा के सुपरटेक केपटाउन से सामने आया है।

Tags

Next Story