सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्रियों को निर्देश, अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवादित बयानों से दूर रहें

सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्रियों को निर्देश, अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवादित बयानों से दूर रहें
X
अयोध्या विवाद पर 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को किसी भी तरह का विवादित बयान देने से बचने के लिए कहा है।

अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) को लेकर 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने वाला है। विवादित मुद्दे पर फैसले को लेकर नेताओं के विवादित बयान (Controversial Statement) समाजिक शांति भंग कर सकते है। ऐसे में सामाजिक माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रियों को उच्चतम न्यायलय के फैसले पर किसी भी प्रकार के विवादित बयान देने से बचने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के एक मंत्री ने बताया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमसे कहा है कि इस मुद्दे को लेकर किसी भी तरह की अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। उन्होंने कहा है कि चाहें किसी के भी पक्ष में उच्चतम न्यायालय का फैसला आए, कोई मंत्री इसके बारे में टिप्पणी न करे। माना जा रहा है कि यह सीएम योगी का यह निर्देश भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रारंभ बड़े कार्यक्रम के अनुरूप दिया गया है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रयागराज में कहा था कि यह संवेदनशील मुद्दा है इसे लेकर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि फैसला किसी भी एक के पक्ष में होगा लेकिन उसे लेकर जश्न मनाने की वजह से दूसरा पक्ष आहत हो सकता है। उन्होंने हिंदू व मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी कई बैठकें की गईं। जिनमें कैडर को किसी भी तरह के बयान से परहेज के निर्देश दिए गए। 26 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के आयोजन के लिए अयोध्या गए थे। वहां उन्होंने साधुओं से मुलाकात की थी और उनसे भी किसी प्रकार की विवादित टिप्पणी करने के लिए मना किया था। जानकारी के अनुसार फैसले के बाद की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए भाजपा आने वाले सप्ताह में अपने सदस्यों के साथ बैठकें करेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story