प्रियंका गांधी वाड्रा कल मानवाधिकार आयोग में करेंगी शिकायत, जाने पूरा मामला

पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में यूपी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में जाकर शिकायत दर्ज करवाएगा। यूपी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और प्रियंका गांधी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राज्य की पुलिस द्वारा उठाए गए सख्त कदम के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करवाएंगी।
CAA को लेकर यूपी में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए, तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में भी लिया था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो लोग प्रदर्शन में हिंसा कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए और हर्जाने के रूप में दोषी लोगों की प्रॉपर्टी सील की जाए।
UP Congress delegation led by party's general secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra, will file a complaint in NHRC (National Human Rights Commission) tomorrow 'against the action of the state police on the protesters during demonstrations against #CAA' pic.twitter.com/JdBkYILuI4
— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2020
यूपी समेत देशभर में कई जगहों पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया तो जवाब में पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी वहीँ कहीं जगहों पर पुलिस पर भी आरोप लगे हैं कि पुलिस ने शांति से चल रहे प्रदर्शन में भी लाठियां चलाई। नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस समेत अधिकतर विपक्ष पार्टियों ने अपनी नाराजगी जताई है और इसके खिलाफ प्रदर्शन किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS