यूपी : आबकारी विभाग होगा पूरी तरह से ऑनलाइन, शराब की कालाबजारी रोकने के लिए खास इंतजाम

यूपी : आबकारी विभाग होगा पूरी तरह से ऑनलाइन, शराब की कालाबजारी रोकने के लिए खास इंतजाम
X
उत्तर प्रदेश सरकार ने नकली शराब और इसकी कालाबजारी रोकने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला किया है। अब शराब की सभी बोतलों पर बार कोड चस्पा किया जाएगा। इसकी खासियत ये होगी कि प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से स्कैन करते ही उसका पूरा ब्योरा स्क्रीन पर दिख जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने नकली शराब और इसकी कालाबजारी रोकने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला किया है। अब शराब की सभी बोतलों पर बार कोड चस्पा किया जाएगा। इसकी खासियत ये होगी कि प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से स्कैन करते ही उसका पूरा ब्योरा स्क्रीन पर दिख जाएगा।

प्रदेश की राजधानी में सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी विभाग (Excise Department) की पूरी कार्यप्रणाली को ऑनलाइन किए जाने के लिए एण्ड टू एण्ड सॉल्यूशन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब हर लाइसेंसी दुकानों पर पीओएस मशीन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

दुकानों पर लगने वाली मशीनों के जरिए शराब के ब्रांड, उसकी मात्रा और उसमें मिले कंटेन के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। लोगों की सहुलियत के अलावा ऑनलाइन व्यवस्था के तहत इसका पूरा व्योरा आबकारी मुख्यालय के पास भी रहेगा।

आबकारी विभाग ने फैसला किया कि पैकिंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे जिसके लिए करीब 765 करोड़ का खर्च आएगा। प्रमुख सचिव आबकारी संजय ने बताया कि पहले कालाबजारी रोकने के लिए होलोग्राम लगाए जाते थे जिससे कालाबजारी पर काफी हद तक अंकुश लगी थी।

गौरतलब है कि होलोग्राम का खर्च प्रति बोतल 28 पैसे था, अब जब ये थोड़ा सा प्रभावहीन होता दिख रहा तो विभाग की तरफ से नई व्यवस्था लागू किया जा रहा है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि शराब को लेकर होने वाली कालाबजारी को रोका जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story