पुलिस पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में पुलिस पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। बदायूं जिले के एक गांव के लोगों का आरोप है कि गोकशी के मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जबकि पुलिस ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को मनगढ़त बताते हुए खारिज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबकि, पुलिस ने दावा किया है कि जब पुलिस दबिश के लिए पहुंची थी। उससे पहले ही उस बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
बशीर के बेटे नन्हे ने बताया कि उसहैत थाना इलाके के भसुन्दरा गांव का रहने वाला है। बीती शनिवार रात लगभग 12 बजे पुलिस ने उसके घर में दबिश दी। इस दौरान पुलिस उसके पिता बशीर अंसारी को अपने साथ ले जाने लगी।
नन्हे ने आरोप लगाया कि पिता बशीर के विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें कई बार उठाकर पटका जिस कारण पिता की मौके पर हो गई। नन्हे आरोप लगाया कि जब पिताजी ने पानी मांगा तो उन्हें पानी तक नहीं देने दिया।
रिश्वत का भी लगाया आरोप
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक नन्हे पुलिस पर रिश्वत का भी आरोप लगाया है। नन्हें ने कहा है कि उसे गोकशी के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर उसहैत थाना प्रभारी ने उससे 50 हजार रुपये लिए थे।
परिजनों ने गांव में फैला दी अफवाह
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोकशी की जानकारी मिलने के बाद उसहैत पुलिस ने बशीर के घर पर दबिश दी थी। बशीर बीमार था और इस वजह से उसकी रात में ही मौत हो गई थी। लेकिन बशीर के परिजनों ने गांव में यह अफवाह फैला दी कि दबिश के दौरान पुलिस की पिटाई से बशीर की मौत हुई है।
पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी
इस घटना से नाराज बशीर के परिजन ने हंगामा किया और पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया। लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह 7:30 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी ताकि परिजनों को किसी भी प्रकार की शंका ना रहे। अधिकारी ने यह भी बताया कि बशीर के शव पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। मामले की जांच के लिये एक टीम बना दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS