शादीशुदा सिपाही ने दरोगा होने का झांसा देकर युवती से की दूसरी शादी

शादीशुदा सिपाही ने दरोगा होने का झांसा देकर युवती से की दूसरी शादी
X
उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने कासगंज में एक बीटीसी छात्रा को दरोगा होने का झांसा देकर फंसाया और उससे शादी रचा ली। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के एक सिपाही (Constable) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिपाही पर आरोप है कि उसने दो साल पहले दरोगा (Inspector) होने का झांसा देकर युवती से शादी की। धोखाधड़ी के मामले में सिपाही की मां भी आरोपी है। जिसकी तलाश की जा रही है। वर्तमान में सिपाही उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में तैनात है। उसे कासगंज स्थित सोरों गेट इलाके के गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी सिपाही राजीव सोलंकी अलीगढ़ (Aligarh) की निवासी है। वर्ष 2017 में उसे कासगंज (Kasganj) में तैनात किया गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात कासगंज निवासी युवती के साथ हुई जो कि बीटीसी की छात्रा थी। सिपाही ने उसे बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा पद पर तैनात है। युवती को झूठ बोलकर झांसे में लेने के बाद सिपाही ने 24 मार्च 2017 में उससे शादी कर ली।

युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद सिपाही राजीव कभी उसे अपने घर नहीं लेकर गया और हमेशा किराए के घर में रखा। वर्ष 2018 में युवती गर्भवती हुई। इस दौरान उसे पता चला कि आरोपी पुलिस में सिपाही है और वह पहले से शादीशुदा है। इसके बाद युवती ने कासगंज कोतवाली में आरोपी सिपाही और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद से आरोपी सिपाही फरार था। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सिपाही बरेली जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सोरों गेट इलाके से आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया है कि सीओ सिटी की मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद से आरोपी सिपाही थाने से गैर हाजिर था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शादी के बाद युवती गर्भवती हो गई थी। लेकिन आरोपी सिपाही की मां ने धोखे से इलाज कराने के बहाने उसका गर्भपात करा दिया था। साथ ही इसका खुलासा करने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story