Coronavirus Lockdown: वर्दी पहने पुलिस हेड कांस्टेबल ने वीडियो कॉल पर किया निकाह, ऑनलाइन गवाह बनें रिश्तेदार

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच देश में लगे लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तैनात एक हेड कांस्टेबिल (U.P Police Head Constable) ने फोन के जरिए ही निकाह (Marriage) करा लिया। इतना ही नहीं इस कांस्टेबल ने शादी के लिए कोई शेरवानी या दूसरे नये कपडे नहीं बल्कि वर्दी पहनकर ही निकाह कर लिया। हेड कांस्टेबल के निकाह की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इतना ही नहीं पुलिस विभाग में तैनात (Police Officer's Appriciate) पुलिस अधिकारी भी इस कांस्टेबल की सराहना कर रहे हैं।
वर्दी पहने कांस्टेबल ने वीडियो कॉल पर किया निकाह
जानकारी के अनुसार, यूपी के हापुड (Hapur) जिले में तैनात मोहसिन की मां की इच्छा थी कि उनका बेटा उनके सामने शादी करें। मां हमीदा बेगम दिल की बीमारी से ग्रसित हैं। ऐसे में मोहसिन समेत पूरे परिवार को उनकी सेहत को लेकर चिंता बनी रहती है। ऐसे में मां ने बेटे मोहसिन से कहा कि उनकी आखिरी इच्छा उसकी शादी देखना है। लॉकडाउन के बीच मां की इच्छा पूरी करने के लिए मोहसिन ने ऐसा रास्ता निकाला। जिसकी सब सराहना कर रहे हैं।
दरअसल , हापुड़ एसपी आफिस पर तैनात हेड कांस्टेबिल मोहसिन ने अपने आला अधिकारियों से शादी करने की अनुमति मांगी। जिसके बाद वह हापुड की ही एक मस्जिद में पहुंच गया। यहां वर्दी पहने मोहसिन ने जहां इमाम व दो गवाहों की मौजूदगी में दुल्हन को वीडियो कॉल पर कबूल है..कबूल है..कबूल है बोलकर निकाह कर लिया। इतना ही नहीं मोहसिन उनके निकाह में दोनों पक्षों के कई रिश्तेदार (Video Call) वीडियो कॉल के जरिये ही गवाह भी बने इस निकाह में खास बात यह रही कि मोहसिन ने अपने निकाह में (Social Distancing) सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। उसकी इस तरकीब से कोई भी एक जगह एकत्र नहीं हुआ। और उनका निकाह भी हंसी खुशी से संपन्न हो गया। अब लोग मोहसिन को बधाई देते हुए उनके इस सराहनीय कदम की जमकर प्रशांसा भी कर रहे हैं। मोहसिन के इस निकाह की चर्चा उनके पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS