Uttar Pradesh Internship Scheme: पाएं रोजगार का मौका, 2500 रुपये की वित्तीय सहायता के साथ उत्त रप्रदेश में करें इंटर्नशिप

हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या इस समय बेरोजगारी है। जिससे निपटने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने इंटर्नशिप (Internship) योजना चलाई है। इस योजना क तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक के छात्रों को विशेष लाभ होगा। साथ ही उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
योजना का लक्ष्य और समय
इस योजना का लक्ष्य छात्र और छात्राओं को बेरोजगारी से मुक्त करना है। इस योजना के तहत ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे पढ़ाई पूरी करते ही छात्रों को आसानी से रोजगार मिल जाए।
साथ ही इस योजना के तहत छात्र दो तरीके से लाभान्वित होंगे। वो अपनी सहूलियत के अनुसार 6 महीने और 1 साल की इंटर्नशिप में से किसी भी एक का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
मिलेगी वित्तीय सहायता
इस योजना से जुड़ने वाले छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। जिसके अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार ने हर महीने 2500 रुपये की राशि प्रदान करने का निश्चय किया है। बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार दोनों ने मिलकर शुरू की है। इसलिए 1500 रुपया केंद्र सरकार के द्वारा और 1000 रुपया राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
दी जाएगी ट्रेनिंग
इस योजना से लाभ पहुंचाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों से जोड़ेगी। साथ ही विभिन्न तकनीकी संस्थानों को भी ट्रेनिंग के लिए ऑर्डर दिया गया है।
इन तकनीकी संस्थानों और कंपनियों में एक एचआर सेल भी बनाया जाएगा। जिससे इंटर्नशिप पूरा करने वाले छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलने में आसानी होगी।
योजना पाने के लिए योग्यता
1. योजना पाने के लिए छात्रों को उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। किसी और राज्य का निवासी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
2. योजना पाने वाले छात्र 10वीं, 12वीं या कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हो सकते हैं। किसी अन्य छात्रों इस योजना से नहीं जोड़ा जाएगा।
योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स
1. स्थाई पते का प्रमाण
2. पहचान पत्र
3. कक्षा की जानकारी का प्रमाणपत्र
आवेदन की जानकारी
इस योजना से जुड़ने के लिए छात्रों को कुछ दिन इंतजार करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इस पेज से जुड़े रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS